वीप्रो कम्पनी के सन्तुर प्रोडक्ट तेजी से मार्केट ले रही हैं : वीप्रो प्रमुख वरुण कुमार

http://www.himalini.com/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%aa.html


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ सितंबर ।
वीप्रो कम्पनी के सन्तुर प्रोडक्ट बाले सभी समान नेपाल के बजार में भी तेजी से अपना जगह बना रही हैं । राजधानी के ग्राण्ड होटेल में एक कार्यक्रम के आयोजन कर सन्तुर प्रोडक्ट के प्रमुख बरुण कुमार नें कहा कि अब नेपाल के बजार में सन्तुर के सारें उत्पादन को लोग पसनद करनें लगी हैं ।
 






कार्यक्रम के दौरान आगे उन्होने कहा कि सन्तुर प्रोडक्ट में नहाने की साबुन, स्याम्पू, बडी स्प्रे, हयाण्ड वास लगायत के समान नेपाली वजार में सुलभ तरिके से पाए जाते हैं और उन प्रोडक्टो को लोग पिछले दिनों में ज्यादा इस्तेंमाल करनें लगी हैं ।
कार्यक्रम में नेपाली सिनेमा जगत कि मसहुर नायिका केकी अधिकारी नें भी प्रोडक्ट को बेहतरिन बताते हुयें सभी लोगों से सन्तुर प्रोडक्ट के समान इस्तेमाल करनें के लिए सुझायी थी ।
नायिका अधिकारी नें तीज प्रतियोगिता में विजयी हुयें महिलाओं को सन्तुर प्रोडक्ट की समान उपहार स्वरुप प्रदान किया था । कार्यक्रम के दौरान नायिका अधिकारी नें प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए भी भिडियो बनाई थी ।
  


Read more http://www.himalini.com/%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%aa.html

Comments

Popular posts from this blog

Golden Palms, Bangalore

Marketing - Lesson 2

FDI Reform in Indian Retail